M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुरा में एक दिवसीय वाॅलींटर्स ट्रैनिंग शिविर मुख्य अतिथि के आरपी मुकेश वैष्णव में सानिध्य में आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रीना श्रौत्रिय ने की.
शिविर में केआरपी मुकेश वैष्णव ने कोरोला काल में विद्यार्थियों के मध्य आये लर्निंग गेप्स को पूरा करने हेतु शिक्षा विभाग की स्वयं सेवक योजना की विस्तारपूर्वक रुपरेखा प्रस्तुत की. प्रधानाध्यापक रीना श्रौत्रिय ने बताया कि केआरपी मुकेश वैष्णव एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में स्वयं सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
शिविर में मुख्य अतिथि मुकेश वैष्णव ने सभी वाॅलींटर्स को राष्ट सेवा के लिए समर्पित भाव से सेवा कार्य करने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर दला सिंह मनोहर सिंह सिसौदिया, नैन सिंह रावत, मान सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, विक्रम,जानू, पारस, राहुल बंजारा सहित सभी स्वयं सेवक मौजूद थे.