एप डाउनलोड करें

Amet News : आईडाणा विद्यालय के स्काउट गाइड ने गाजन माता मंदिर व विद्यालय के खेल मैदान पर वृक्षारोपण किया

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 08 Aug 2025 11:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समिपवर्ती आईडाणा के श्रीमती रतन कुंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  स्काउट गाइड ने गुरुवार को हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय के मुख्य द्वार से गाजन माता तक गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए हरियालो राजस्थान के तहत रैली निकालकर पर्यावरण का संदेश दिया व गाजन माता मंदिर व विद्यालय के खेल मैदान पर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर विद्यालय के 21 स्काउट गाइड ने स्काउट प्रभारी गेहरी लाल रेगर व राज्यवर्धन सिंह चारण के नेतृत्व में  वृक्षारोपण किया एवं स्काउट गाइड की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व सहायक जिला कमिश्नर स्काउट महावीर प्रसाद बघेरवाल  ने स्काउट के नियम प्रतिज्ञा योग प्राणायाम,भारत स्काउट गाइड के विभिन्न  कौशल,कैंप फायर,लोकगीत, लोक नृत्य,सर्व धर्म प्रार्थना,ध्वज स्काउट गाइड की  गतिविधियों के बारे में बताया।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next