M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के विभाग संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, पूर्व जिला उप सभाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, पर्यवेक्षक सद्दीक मोहम्मद नीलगर, सभाध्यक्ष मोहन लाल जाट के विशिष्ट आतिथ्य व उपशाखा आमेट के अध्यक्ष हरिओम सिंह चुण्डावत की अध्यक्षता में सेठ तख्तमल कच्छारा राजकीय उच्च माध्यमिक आमेट के सभागार में कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया.
ब्लाॅक अध्यक्ष हरिओम सिंह चुण्डावत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. जिला महासमिति प्रतिनिधि मुकेश वैष्णव ने स्वामी विवेकानंद व सुभाष चन्द्र बोस को प्रेरणापुंज बताते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से कर्तव्यनिष्ठा के भाव से कार्य करने की प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया.
पर्यवेक्षक सद्दीक मोहम्मद नीलगर ने कर्तव्य बोध पखवाड़ा की रुपरेखा प्रस्तुत की. विभाग संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जोधपुर में भाग लेने व संगठन के वार्षिक कार्यक्रम की योजना प्रस्तुत की. पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद व सुभाष जयंती की छवि पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर मनोहर लाल कुमावत, पूर्व उपाध्यक्ष छोटू लाल जीनगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार खटीक, महेंद्र कुमार रेगर, दिलीप सिंह चौहान सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे.