आमेट.
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ द्वारा पंचायत समिति आमेट के समस्त कार्मिकों की बैठक लेकर निर्देश प्रदान किए गए. जिसमें सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन और इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं भागीदारी के तहत अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण एवं अधिक से अधिक मतदान तथा सतत् मतदान शिक्षा एवं मतदाता शिक्षा को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना के उद्देश्य के तहत निर्देश प्रदान किए गए.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को प्रतिदिन स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का आयोजन कर फोटो एवं रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए एवं लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सभी ग्राम विकास अधिकारी मतदान केदो का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाऐ प्रदान करेंगे.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कनिष्क तकनीकी सहायकों एवं कनिष्क सहायकों को मनरेगा श्रमिकों को मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 के दिन मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने के बैठक में निर्देश दिए. बैठक में विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव, उगराज सिंह, राकेश चौधरी, अभिषेक शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, कल्याण सिंह रावत, प्रदीप कुमार, सुरेश लखकार गुड़िया रावत, काता देवपुरा, प्रदीप बटवाल सहित सभी कार्मिक मौजूद रहे.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal