आमेट. आमेट पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर थाने में खड़ा किया है, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि गश्त के दौरान आमेट भीलवाड़ा रोड पर लिकी तिराया से गांगागुडा की तरफ से आ रहे, ट्रैक्टर को रुकवा कर देखा तो उसमें बजरी भरी हुई थी,
इस पर चालक शक्तिसिंह पिता सोहनसिंह जाति रावत उम्र 28 वर्ष निवासी गांगागुडा से बजरी दोहन के बारे में कोई वैध कागजात, रॉयल्टी या लाईसेन्स के बारे में पूछा तो नही होना बताया. जिस पर ट्रेक्टर को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया.
थाना परिसर में खडा करवाया. अग्रिम कार्यवाही हैतु खनिज विभाग को सूचित किया गया। आगे भी अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal