आमेट. नगर के चंद्रभागा नदी तट पर अति प्राचीन एंव ऐतिहासिक वेवर महादेव मंदिर पर सावन मास के पहले सोमवार को भगवान श्री भोलेनाथ को विशेष श्रृंगार धराया गया। दिनभर दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
चंद्रभागा नदी तट पर अति प्राचीन श्री वेवर महादेव मंदिर पर पवित्र सावन मास के चलते प्रथम सोमवार को वेवर महादेव को विशेष श्रृंगार किया गया। प्रातःएवं संध्या आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आमेट नगर सहित आसपास के कई गांवों के श्रंद्वालुओ के दर्शन करने का दिनभर तांता लग रहा। भगवान भोलेनाथ के गुलाब के फुल धतुरा आक के फुल एवं किकोडो की माला एवं हीरे का हार द्वारा विशेष श्रृंगार धराया गया। जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal