एप डाउनलोड करें

Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के उर्स की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 31 Jul 2025 01:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट/कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह  र.अ. के 84 वें तीन दिवसीय उर्स की व्यवस्था का प्रशासनिक अधिकारियो ने दरगाह परिसर का लिया जायजा।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार 01 अगस्त से 03 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले उर्स का बुधवार को डी.वाई.एस.पी.हरजी लाल यादव,तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा,सी.आई.रतन सिंह,कस्बा इंचार्ज ए.एस.आई.शंकर लाल, हेड़ काॅस्टेबल महेन्द्र, बीट काॅस्टेबल जीतू गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली ने दरगाह परिसर मे मेला ग्राउण्ड, आस्ताना ए आलिया,अहमद कबीर मंजिल, औलिया मस्जिद, महबूब पार्क एवं पूरी दरगाह परिसर का निरिक्षण कर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यो को सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस मौके पर नगरपालिका स्वास्थ्य निरिक्षक रेखा देवी, जमादार विजय कुमार कोदली एवं कई पुलिसकर्मियो के साथ दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, खजांची अब्दुल वाहिद अंसारी, कमेटी सदस्य अशफाक हुसैन तुर्किया, सैयद अख्तर अली बुखारी, हाजी अब्र्दुरहमान मंसूरी, हाजी जेनुद्दीन, मंसूर अहमद ओठवाल, हाजी शरीफ मेवाती, हाजी शब्बीर पंवार आदि उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next