M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर पालिका के बागवान मोहल्ला वार्ड संख्या दो के निवासियों ने मोहल्ले में किराने की दुकान में संचालित अवैध शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम रक्षा पारीक को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में बागवान मोहल्ले में हीरालाल पुत्र भेरूलाल मेवाडा निवासी आमेट अपनी किराने की दुकान के अन्दर शराब विक्रय कर रहा है। जिससे मोहल्ले में आये दिन उत्पात मचा रहता है। तथा शराबी मोहल्ले में शराब पीकर गाली गलोज व लडाई झगडा करते है। जिससे बच्चे एवं महिलाओं का आना-जाना दुर्लभ हो रहा है।
तथा शराब की अन्य दुकाने रात्रि 8 बजे बन्द हो जाती है। लेकिन उक्त दुकान शराब बेचने की 24 घण्टे शराब बेचता है। इसलिये पुरी रात शराबी आते जाते है । व मोहल्ले मे अशांति पैदा करते है। हम मोहल्लेवासीयों ने पूर्व में थाना आमेट पर शिकायत की थी जिस पर पुलिस द्वारा हीरालाल को शराब बेचना बन्द करवाया गया। लेकिन अब पुनः चालू कर दिया है। उक्त व्यक्त्ति बिना लाईसेन्स अवेध रुप से किराने की दुकान में शराब रख कर विक्रय करता है।
अतः उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तुरन्त कानूनी कार्यवाही करवायी जाये तथा अवैध रूप से सचालित शराब की दुकान को बन्द करवायी जाये। इस अवसर पर माया देवी,रामु बाई,प्यारी बाई,कैलाशी देवी,चंद्रीबाई, माया देवी, चंद्रकला,लादी बाई, गीता देवी, रेखा देवी,अंजना देवी, कमला देवी, इंद्रा देवी, पूजा देवी, कैलाशी बाई, प्यारी बाई, नानूबाई, पूजा, रतनलाल बागवान, पंकज कुमार, आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।