एप डाउनलोड करें

Amet news : मतदान बढ़ाने को लेकर पंचायत समिति में कार्मिकों की बैठक

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 22 Apr 2024 12:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

पंचायत समिति आमेट के महाराणा प्रताप सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर हेला टोली बैठक का आयोजन किया गया.

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पंचायत समिति सभागार में  हेला टोली प्रभावी बैठक आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सनाढ्य, विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा, सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी, तहसीलदार देवाराम भील, सहायक विकास अधिकारी युगराज सिंह, स्वीप सहायक प्रभारी सदीक मोहम्मद के सानिध्य में आयोजन किया गया.

बैठक मे प्रवासी मतदाताओ पर चर्चा (मीठी मनुहार व मनुहार व विडियो पहुचाना, सतरंगी सप्ताह पर चर्चा, दिव्यांग मतदाताओ पर चर्चा शत-प्रतिशत मतदान कराने की कार्ययोजना, पीले चावल (घर-घर संपर्क) अब तक की गई स्वीप गतिविधि, न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पोलिंग स्टेशन पर कार्ययोजना, स्वीप सामग्री वितरण. आप अपनी टीम में अन्य जागरूक एनसीसी, एनएसएस स्काउट / एनजीओ को शामिल कर सकते है.

कम मतदान होने वाले बूथ पर विशेष ध्यान दिया जाने व अधिकतम मतदान हो इसके लिए दिनांक 21 से 24 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर पीले चावल बाटकर ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करना सहीत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में पंचायत समिति आमेट के 20 ग्राम पंचायत प्रभारी नगर पालिका आमेट प्रभारी दुर्गेश नंदिनी चंदा पारीक, अनीता खटीक, ललिता देवी, लक्ष्मी दहिया, लक्ष्मी कुमारी, उर्मिला मीणा, ममता चारण, ललित रेगर, पूजा मीणा, ज्योति मीणा, नेहा जोशी, टमु कीर, रानी मेघवाल, महेंद्र कुमार रेगर, सदीक मोहम्मद, आशा चौहान, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, संजय कुमार, नंदलाल, देवीलाल गुर्जर, सूरज सिंह राठौड़, महेश चंद्र गुर्जर, विक्रम सिंह राठौड़, मनोज कुमार, मनोज पाल, हेमलता चौहान, नीलम सुरावत, चंदा कुमारी, आशा धाबाई, सुनीता शर्मा, पिंकी कुमारी खटीक, हसीराबानु पठान, खुशबु कुमारी खटीक, शैतान सिंह मानावत, ललिता बडारिया, उमेश सिंह, मंजू लखारा, रामचंद्र कुमावत, सुभाष मीणा, प्रियंका गजराज, मोनिका गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next