M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आमेट महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के तहत आमेट के पास स्थित गागागुड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तृतीय चरण में कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया।
तत्पश्चात रेणु छाजेड़ ने बच्चों को छोटे-छोटे ध्यान व ओम की ध्वनि का प्रयोग करवाया। व चेतना डागी ने बच्चों को स्वच्छ रहने की प्रेरणा दी। बच्चों को प्रोत्साहन के लिए रितु मनीष ढिलीवाल की ओर से स्टेशनरी कलर व पेंन रबड़ पेंसिल का किट दिया गया। शांतादेवी अशोक कुमार दक की ओर से एग्जाम पैड (गते) दिए गए।
प्रधानाध्यापिका ने सभी का आभार व्यक्त किया। महिला मंडल समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा मंत्री हेमलता भंडारी, रितु ढिलीवाल रेणु छाजेड़, मीना पामेचा, चेतना डागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।