एप डाउनलोड करें

Amet news : महाशिवरात्रि महोत्सव : वेवर महादेव भोलेनाथ के हुई हल्दी रश्म

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 06 Mar 2024 09:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : नगर के चन्द्रभागा नदी तट पर प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मंदिर वेवर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मंगलवार को वेवर महादेव मंदिर मंडल समिति एवं वेवर महादेव नवयुवक मंडल द्वारा शिव पार्वती विवाह की रश्मे निभाते हुए हल्दी रश्म महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया.

महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत शिव पार्वती विवाह की कई रश्में वेवर महादेव मंदिर पर आयोजित की गई है. जिसमें 4 मार्च सोमवार को गणपति शक्ति पूजन हुआ. मंगलवार 5 मार्च को भगवान भोलेनाथ के हल्दी रश्म का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया. जहां पर भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ के हल्दी लगाकर हल्दी रश्म अदा की गई तथा 7 मार्च 2024 गुरूवार को मेहंदी रस्म का आयोजन किया जाएगा. 

इसी प्रकार 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का रात्रि जागरण होगा. शाम को महा आरती एवं रात्रि के चारों पहर में भगवान भोलेनाथ के चार प्रकार के अभिषेक किए जाएंगे तथा 9 मार्च शनिवार को प्रातः 5.00 बजे यज्ञ हवन होगा. वही 10 मार्च  रविवार को प्रातः ध्वजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें भगवान भोलेनाथ द्वारा पुष्प देने पर मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही शिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next