आमेट : राउमावि आमेट के वाइस प्रिंसिपल देवीलाल खटीक की पुत्री हरियाली बोलीवाल का कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी में चयन हुआ है. जिससे आमेट में शिक्षा के क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई.
जिसने 12 वी साइंस राउमावि आमेट से तथा बीएससी बायो टेक व एमएससी माइक्रोबायोलॉजी मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय,उदयपुर से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है. इस प्रकार से मेहनत करने वाले को सफलता निश्चित रूप से मिलती है. यह जानकारी प्रधानाचार्य दूल्हे सिंह झाला ने दी.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal