एप डाउनलोड करें

Amet News : पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण कैम्प का स्थानीय संघ आमेट प्रशिक्षण केन्द्र पर समापन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 08 Aug 2025 11:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. उपखण्ड स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण कैम्प का स्थानीय संघ आमेट प्रशिक्षण केन्द्र पर आज समापन हुआ. इससे पूर्व रात्रि कालीन शिविर ज्वाल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कमिश्नर महावीर प्रसाद बघेरवाल ने की

विशिष्ठ अतिथियों में भामाशाह गुलाब चन्द बुनकर, गाइड सिंह राठौड़ थे। शिविर ज्वाल के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सभी स्काउट गाइड छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी गई. जिसमें सभी स्काउट गाइड के अभिभावक उपस्थित रहे और रात्रिकालीन स्काउट गतिविधियां को आंखों देखा हाल देखा गया।

इस पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण में बीपी सिक्स (बेडेन पॉवेल व्यायाम) टैंट लगाने, ध्वज सेरेमनी, विसल संकेत देने, हॉर्सशू,  स्काउट का इतिहास, प्राथमिक उपचार की जानकारी स्काउट काउन्सलर यशवन्त कुमार वर्मा, स्काउट काउन्सलर गुलाबचन्द भील, गाइडर कुसुम साहू, ने प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

 शिविर संचालक स्थानीय संघ सचिव गिराज डाकोत ने बताया गया कि इस राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण कैम्प में भामाशाह वीर सिंह अध्यापक, गायड सिंह चुंडावत शारीरिक शिक्षक, गुलाबचंद बुनकर कनिष्ठ सहायक, महावीर प्रसाद बघेरवाल प्रधानाचार्य, गणपत लाल जाट वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती ललिता नंगारची अध्यापिका सभी भामाशाहों की भूमिका अहम रही. इस प्रशिक्षण कैम्प के पात्र प्रशिक्षणार्थीयो का अगला जांच कैंप अतिशीघ्र जिला मुख्यालय राजसमन्द पर आयोजित होगा. जिनकी सूची जिला मुख्यालय पर भेज दी गई.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next