एप डाउनलोड करें

Amet News : सीबीईओ की सेवानिवृत्ति पर राउमावि जिलोला में विदाई समारोह आयोजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 19 Dec 2024 12:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिलोला में नरेन्द्रसिंह चुण्डावत सीबीईओ ब्लॉक आमेट की 34 वर्षीय गौरवपूर्ण राजकीय सेवा देकर सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में जिलोला में पीईईओ जिलोला के समस्त कार्मिको द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के साथ विदाई समारोह आयोजित कर ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्यो की स्नेह प्रतिभोज दिया गया.

विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओं नरेन्द्र सिंह चुण्डावत, अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद जागिंड, विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल गुर्जर, महावीर कुमार, प्रेम प्रकाश गुर्जर, रणछोड दास वैष्णव, सुनील गुर्जर, राजुलाल मीणा उपस्थित रहे.

सीबीईओ चुण्डावत द्वारा ब्लॉक को राज्य रैकिंग में प्रथम स्थान पर रहने पर सभी कार्मिकों को साधुवाद दिया. इस अवसर पर प्रकाश सिंह भाटी, सुभाषचन्द, राजेश कुमार, शिवलाल सिंह, रामकुमार शर्मा, रेखा ठाकुर, सुनिता वेष्णव, मुकेश कुमार, मेवालाल सहित सभी विद्यालय कार्मिक मौजुद थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next