आमेट. नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर स्थानीय विद्यालय के उप प्राचार्य देवी लाल खटीक ने शनिवार को पदोन्नति होने पर प्रधानाचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक का विद्यालय परिवार की ओर से प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत, जगदीश चन्द्र शर्मा, बाबुलाल सालवी, सम्पत खटीक, मनोज शर्मा, राखी आर्य, नवल सिंह, सर्वेश्वर सालवी, भैरूलाल जीनगर, रामावतार सैनी, रुप सिंह फागणा, मुकेश वैष्णव, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, नलिना चोरड़िया, चंचल दमामी, शक्ति सिंह चौहान, करण सिंह तंवर, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी, मोना रावत, शंकर लाल प्रजापत ने तिलक, ईकलाई व साफ़ा पहनाकर अभिनन्दन किया.