आमेट : उपखण्ड मुख्यालय सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में कड़ाके की सदीं का सितम बढ़ता ही जा रहा है। बीते 5 दिनों से एकाएक बढ़ी शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है। शुक्रवार को अलसुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।
आलम यह था कि मानिंग वांक पर निकलें लोगो व वाहन चालकों को सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। लोग अलसुबह ही अलाव तापते नज़र आए। क्षेत्र दौपहर तक घनें कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। तथा दिन भर सुर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए। शाम करीब छ: बजे बाद फिर तेज सदीं व शीत लहर ने छूजडी छुड़वा दी।कोहरे व तेज़ सदीं के कारण दिन भर बाजारों में चहल-पहल कम रहीं।
फोटो आमेट : मुबारिक अजनबी