एप डाउनलोड करें

आमेट न्यूज़ : जतन संस्थान द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को क्षमता वधंन प्रशिक्षण

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 11 Sep 2024 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. राजसमंद जिले में कार्यरत जतन संस्थान द्वारा आमेट ब्लॉक में संचालित पहला कदम परियोजना के अंतर्गत आमेट ब्लॉक के 5 सेक्टर की 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण किया जा रहा है। 

जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों की शालापूर्व शिक्षा को लेकर के हम आंगनबाड़ियों पर बच्चों के साथ किस प्रकार से, खेल खेल के माध्यम से गतिविधियों के माध्यम से विकास के आयाम शारीरिक,मानसिक बौद्धिक एवं  रचनात्मक के आधार पर कार्य कर सकते हैं, ताकि शाला में जाने से पहले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पूर्ण रूप से तैयार किया  जा सके।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया है कि आंगनबाड़ियों के बेहतर संचालन और शालापूर्व शिक्षा को मजबूत करने के लिए परियोजना एक मुख्य कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। संस्थान द्वारा कार्यकर्ताओं का समय-समय पर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण किया जा रहा है। जतन संस्थान से महेंद्र कुमार ईड़ीवाल,जरीना बानो,कुंदन कुमार रेगर आदि उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next