एप डाउनलोड करें

Amet News : बहुजन समाज पार्टी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जताया आक्रोश

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 25 Dec 2024 01:00 AM
विज्ञापन
Amet News : बहुजन समाज पार्टी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जताया आक्रोश
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. बहुजन समाज पार्टी शाखा आमेट ने राष्ट्रपति महोदया के नाम लिखा एक ज्ञापन आमेट तहसीलदार को देकर केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर विरोधी वक्तव्य के दिये गये बयान की कड़ी निन्दा की।

 बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण लाल सालवी, जिला प्रभारी बाबूलाल, हुक्माराम, गणेश मेघवंशी, चतरा मेघवाल, महिला विंग जिलाध्यक्ष पारस देवी आदि कार्यकर्ताओ ने दिये ज्ञापन में बताया कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एससी/एसटी आदि बहुजनों के मसीहा, प्रेरणाश्रोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह न केवल अशोभनीय है। बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है।

इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई गई है। और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है। महोदया, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी, जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए। इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है। हम लोग आशा करते हैं कि आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस गंभीर मामले में सोच-विचार करके इस पर कुछ ना कुछ जरूर उचित कदम उठायेंगी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next