एप डाउनलोड करें

Amet News : विश्व नवकार महामंत्र दिवस सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 10 Apr 2025 01:18 AM
विज्ञापन
Amet News :  विश्व नवकार महामंत्र दिवस सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज महावीर जन्म कल्याण दिवस मनाया जायेगा

आमेट. तेरापंथ सभा भवन विराजित मुनि संजय कुमार ठाणा 4 के सानिध्य में विश्व नवकार महामंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सज्जन मेहता, कोमल भंडारी, संगीता चंडालिया, प्राची कोठारी द्वारा मंगलाचरण से हुआ।

सकल जैन श्रावक समाज ने लय बध 48 मिनट तक नवकार महामंत्र का जप अनुष्ठान किया। मुनि श्री संजय कुमार ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि नमस्कार महामंत्र विघ्न विनाशक, आरोग्य लाभ, सुरक्षा कवच शक्ति संपन्न आध्यात्मिक असांप्रदायिक महामंत्र है।

इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीस घर में नवकार महामंत्र का जाप संत चरण नहीं फिरते उसे स्थान घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ता है। इसलिए इस युग में जहां लोग भाव जिज्ञासा सुविधा वादी मनोवृति से जप और तप घर-घर चलना चाहिए। मुनि प्रकाश कुमार ने नवकार महामंत्र के पांच काई, पंच परमेष्टी का हाथ की अलग-अलग मुद्रा विज्ञान से समझाते हुए कहा।

अरिहंत मुद्रा, गुरु मुद्रा,आदि से क्या प्रभाव होता है एवं बताया। संतों से संपर्क कर अशुभ ग्रह दोष निवारण मनोरोगी चिंता डिप्रेशन दूर करने का प्रयास करें। सहवर्ती मुनि प्रसन्न कुमार,मुनि धैर्य कुमार की उपस्थिति रही।अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने दर्शन सेवा का लाभ लिया।

पवन कच्छारा ने मुनि श्री व सभी संस्था पदाधिकारी महोदय व सकल जैन श्रावक समाज का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर 450 के लगभग ‌श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति रही। मुनि श्री के सानिध्य में 10 अप्रैल 2025 को महावीर जन्म कल्याण दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी जेटिऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next