आमेट. नगर के श्री नृसिंह द्वारा बाहर का अखाडा में चैत्री नवरात्री के दौरान नो दिवसीय नव पुराण पाठ का आयोजन नृसिंह द्वारा महन्त रामदास महाराज एवं आडावाला सन्त हरिदास महाराज के सानिध्य मे हो रहा हैं.
जिसका समापन सोमवार को होगा. जिसमे प्रातः 8.00 बजे से मन्त्रोचार के साथ यज्ञ, हवन, पुजन कर नव पुराण पाठ के साथ पूर्णाहुती होगी. अन्त मै ब्रह्म भोजन होगा. कन्याओ को जिमा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा. इससे पूर्व राम दरबार मंदिर पर महा आरती का आयोजन कर समापन होगा.
इस दौरान नन्दकिशोर कंसारा, जगदीश तिवारी, मनोहर सिह, अर्जुन सिंह, पारस पामेचा, राजेन्द्र त्रिपाठी, रामलाल भाट, रोशन लाल शर्मा, केलाश टेलर, बंशीलाल पालीवाल, नानालाल सुथार, दौलत सिंह, राजेन्द्र सुथार, रेखा देवी, सुशीला देवी, लता देवी सहित हर रोज कई महिला पुरुष इस नव पुराण पाठ मे उपस्थित रहते हैं.
M. Ajnabee, Kishan paliwal