एप डाउनलोड करें

Amet News : मेरडा स्कूल में मनाया 72 वां स्थापना दिवस : स्वर्गीय सुरेंद्र नारायण पालीवाल के परिजनों का हुआ विशेष सम्मान

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 27 Jul 2025 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तत्कालीन रहे नव प्रवेशित  विद्यार्थियों का किया सम्मान

आमेट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेरडा के 72 वें स्थापना दिवस पर तत्कालीन नव प्रवेशित विद्यार्थियों एवं स्कूल स्थापना के साक्षी रहे, गांववासियों का सम्मान कर के स्थापना दिवस मनाया गया.

प्रधानाचार्य नारायण सिंह राव ने पालीवाल वाणी को बताया कि जुलाई 1954 में मेरडा गांव में प्राथमिक स्कूल की स्थापना हुई थी. उसके बाद 1973 में यह उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ था. पूर्व छात्र एलुमिनी कार्यक्रम के तहत 1954 से 1980 तक इस स्कूल में पढ़ने वाले तत्कालीन विद्यार्थियों का सम्मान करके उनके अनुभव साझा किए एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को जीवन निर्माण के बारे में प्रेरित किया गया. विद्यालय के उद्धारक एवं विस्तार सरंक्षक रहे, स्वर्गीय सुरेंद्र नारायण पालीवाल शिक्षाविद्द पूर्व शिक्षा अधिकारी के विद्यालय के प्रति एतिहासिक योगदान को याद करते हुए उदयपुर से आए उनके परिजन नरेश चंद्र पालीवाल, राजकुमारी पालीवाल, लीला पालीवाल, शांता पालीवाल, किरण बाला पालीवाल, अल्पना पालीवाल का विशेष सम्मान किया गया. 

इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन सम्मान समारोह में मोहनलाल बागोरा, शंकरलाल जोशी, मोड सिंह सिसोदिया, शंभू सिंह राव, रूपलाल गुर्जर, हेमंत सिंह राव, नारायणपुरी, अनोखीलाल बागोरा, कालू सिंह राव, भेरूलाल बागोरा, सोहनलाल सेन, अंबालाल सालवी, लालसिंह राठौड़, शंभूसिंह राव, संपतलाल बडाला, भेरूलाल गुर्जर, मोहनलाल सेन, भेरूलाल सेन सहित गुगली, आईडाना, मेरडा, करेड़ा, गिटौरिया खेतों की भागल, जवारिया गांव से 2 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे. शिक्षक स्टाफ के मोहनलाल लोहार, टमू किर, कृष्णा टेलर, माधव लाल सरगरा, पंकज मीणा, लक्ष्मी जोशी, कृष्णा पालीवाल, जयश्री बागोरा ने सभी की अगवानी करते हुए सम्मान किया.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next