आमेट । मुस्लिम महासभा एवं उस्ता समाज वेलफेयर ट्रस्ट राजस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी निशा साहरन आमेट जिला राजसमंद को दिया गया। जिसमें बताया गया कि गांव शिव जिला बाड़मेर की एक नाबालिग युवती के साथ में बर्बरता पूर्वक सामूहिक बलात्कार कर युवती को मौत के घाट उतार दिया गया जिसका आम नागरिक को मैं भय है, आरोपी अशोक, खेताराम व गोपाल सिंह आदि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध धारा 376।, 376 क्,एवं उचित धाराएं लगाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने हेतु कार्यवाही करवाई जाए अन्यथा मुस्लिम समाज धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी तमाम जवाबदारी राजस्थान सरकार की होगी इस दौरान राष्ट्रीय सचिव जाफर खान फौजदार, उस्ता वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल अहमद उस्ता, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल हिनोनिया, मुस्लिम महासभा जिला उपाध्यक्ष फारुख पठान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजसमन्द जिलाध्यक्ष एडवोकेट शराफत हुसैन फौजदार, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा अध्यक्ष यासीन मंसूरी, ईलाहीबक्ष कुरैशी,ब्लॉक उपाध्यक्ष आज़ाद शाह, समाज सेवी मोतीलाल खटीक आदि गणमान्य ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406