आमेट । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बालक/बालिकाओं का प्रधानाचार्य प्रहलाद चंद्र शर्मा के सानिध्य में स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.रमेश सैनी, एएनएम बसन्ती वैष्णव व हेल्पर दीपक कुमार ने सभी बच्चों का वजन, लंबाई करके स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं मेडिकल चिकित्सा की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित किया गया। शिक्षक मुकेश वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि कुल 81 बालक/बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रकाश चंद्र प्रजापत, मुकेश वैष्णव, जगदीश चंद्र महात्मा, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, नलिना चोरड़िया आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️