आमेट । आमेट थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़ निवासी एक युवक को शादी का झांसा देकर एक लुटेरी दुल्हन द्वारा शादी की और रात्रि को ही 3 लाख 35 हजार रुपये के कीमती जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को मुख्य आरोपी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी दलपत सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया की थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़ निवासी भंवर सिंह पिता भेरूसिंह राजपूत ने 21 अक्टूबंर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई की मेरी शादी 29 सितंबर 2020 को हिन्दू रीतिरिवाजों के तहत मोहननाथ पिता हीरा नाथ, नारायण सिंह, सोनू सिंह तथा कमला देवी ने मंजू कुमारी के साथ 29 सितंबर 2020 को करवाई। शादी की रात्रि को मंजू कुमारी मेरे द्वारा दिये गए शादी के सभी कीमती जेवरात लेकर फरार हो गई। जिसकी कीमती 3 लाख 35 हजार हैं तथा जिन्होंने मेरी शादी करवाई वो सभी लोग दुल्हन सहित फरार हो गए। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने भादस की 420, 406 में प्रकरण दर्ज करते हुए लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू की तथा जांच एएसआई मदनलाल को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने टीम तैयार की जिसमे हेडकास्टेबल दोऊराम, कास्टेबल दिलीप सिंह, कमलेश कुमार ने अनुसंधान करते हुए लुटेरी दुल्हन को अहमदाबाद सहित उसके अन्य आरोपी को पकड़कर उन्हें गिरफ्तार कर थाने में कढ़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया की गांव सरदारगढ़ निवासी भंवर सिंह पिता भेरूसिंह राजपूत के साथ में 29 सितंबर 2020 को हिन्दू रीतिरिवाजों के तहत मोहननाथ पिता हीरा नाथ, नारायण सिंह, सोनू सिंह तथा कमला देवी ने मंजू कुमारी के साथ शादी करवाई। उसी रात्रि को मोहननाथ पिता हीरानाथ योगी निवासी सैती जिला चित्तौड़गढ़ उम्र 32 वर्ष निवासी शाहपुर थाना माधुपुर जिला अहमदाबाद गुजरात लेकर फरार हो गई। पुलिस द्वारा पूर्व में मोहननाथ पिता हीरानाथ योगी निवासी सैती जिला चित्तौड़गढ़, श्रीमति कमलादेवी पत्नी दयाराम गुर्जर, सोनू सिंह, नारायण सिंह पिता राय सिंह सिसोदिया का गुड़ा केलवाड़ा (कुंभलगढ़) को गिरफ्तार कर चुकी हैं। जिनको न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वही मुख्य आरोपी मोहननाथ पिता हीरानाथ योगी निवासी सैती जिला चित्तौड़गढ़, जिसके खिलाफ भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है तथा लुटेरी दुल्हन मंजू उर्फ हिना को न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ जारी हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️