आमेट । राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील आमेट के मुरड़ा गांव के चौराहा स्थित भील समाज के राणा पूंजा भील की मूर्ति का अनावरण गत वर्ष कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के कर कमलों द्वारा किया गया था। यहां भील समाज के लोगों द्वारा चबूतरा निर्माण कार्य तथा राणा पूंजा पार्क का निर्माण कार्य कर 150 पेड़ पोधों लगा कर वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।तथा झोर सरपंच शिवचरण सिंह द्वारा रविवार को राणा पूंजा की मूर्ति पर छतरी निर्माण का कार्य किया गया तो भील समाज में हर्ष की लहर फेल गई। यह जानकारी जिला महासचिव गुलाब चन्द भील ने दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406