आमेट । नगर के तेरापंथ भवन आमेट में साध्वी जिनबाला के सानिध्य में तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद आमेट की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सामुहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष अरविंद भरसारिया एवं ते.यु.प.के पूर्व अध्यक्ष ललित छाजेड़ ने की। जबकि मुख्य अतिथि मेवाड़ कांन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फतावत, विशिष्ट अतिथि मेवाड़ कान्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा थे। समारोह में मेवाड़ कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष महेंद्र बोहरा, प्रवासी एकता मंच के रोहित चौधरी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा, तुलसी अमृत विधापीठ के अध्यक्ष गणपत लाल डांगी उपस्थित थे। ते.यु.प. के पवन कच्छारा ने मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र मेहता एवं ते.यु.प.के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीश्रीमाल ने स्वागत वक्तव्य एवं अपनी नवीन कार्यकारिणी के पदों एवं सदस्यों के नामों की घोषणा की। समारोह में प्रमुख वक्तव्य मेवाड़ कान्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फतावत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा, संगठन मंत्री अचल धर्मावत का रहा। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन महासभा के सदस्य प्रवीण ओस्तवाल ने किया। मुख्य अतिथि राजकुमार फतावत ने दोनों नवीन कार्यकारिणी को शपथपत्र का वाचन कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह मे उपस्थित अतिथियों को साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नौ की तपस्या करने वाली बहिन मनीषा बाफना का सभा की ओर से सम्मान किया गया। तथा तुलसी अमृत विधापीठ मे 12 वी की छात्रा मोक्षा रमेश गेलडा को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर साधुवाद एवं बधाई दी गई। समारोह का संचालन सभा के नवीन मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता ने किया तथा आभार सभा के सहमंत्री मोतीलाल जी डांगी ने व्यक्त किया.। समारोह का समापन साध्वीश्री जी के मंगल पाथेय एवं मंगलपाठ के साथ हुआ। समारोह में लाभचंद हिंगड़, निर्मल गेलड़ा, सुभाष कोठारी, मनोहर पितलिया, अशोक पितलिया, देवेंद्र बाफना, रोशन ओस्तवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406