आमेट. सावन के पवित्र महीने के पहले सोमवार को चंद्रभागा नदी तट पर विराजित भगवान वेवर महादेव मंदिर पर भक्तजनों द्वारा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को विशेष रूप से श्रंगारित करते हुए पूजा अर्चना की।सावन के पवित्र महीने के अवसर पर पहले सोमवार को वेवर महादेव मंदिर पर पंडित मोतीलाल पालीवाल व भंवरलाल पालीवाल द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पंचामृत बिलपत्र, फूल आदि पूजा सामग्री के द्वारा अभिषेक किया एवं भक्तजनों द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर विशेष श्रंगार धराया गया. इस अवसर पर पुजारी लक्ष्मण सिंह, शिव भक्त भरत कुमार बागवान, मनोहर सिंह राठौड़, माधव सिंह पंवार, दीपक बागवान, राजू, देवेश बागवान, रूपेश सोनी, रीतिक पालीवाल सहित अनेक शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर भक्तजनों ने दिन भर सावन के पहले सोमवार को शिव दर्शन के लाभ लिए.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️