आमेट. नगर पालिका आमेट के वार्ड नं. 18 के गांधीनगर क्षेत्र के वार्डवासीयो ने राजसमंद जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भेजकर मोहल्ले में विचरण करने वाले आवारा सुअरों को पकडवा कर राहत दिलवाने की मांग की. वार्डवासी राधेश्याम सेन, रामेश्वरलाल दाधीच, शिवलाल झाला, जयसिंह भाटी, मदनलाल सेन चांदमल सेन आदि ने भेजे ज्ञापन में पालीवाल वाणी प्रतिनिधि को बताया कि गांधीनगर क्षेत्र मे पिछले कुछ समय से आवारा सुअर दिनभर विचरण करते रहते है. यह सुअर मौका देखकर अचानक घरों मे घुसकर घरेलु सामानां को नुकसान पहुंचाते हैं तथा घरों के बाहर खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चों को भी काटते रहते हैं एवं आने जाने वाले लोगो के हाथों से सामान खिंचकर बिखेर कर नुकसान पहुंचा रहे है, जिससे मोहल्लेवासी बेहद परेशान हैं. नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश कर निर्देश दे कि आमेट नगर में आवारा सुअरों को पकड़कर रहावासियो ंको तत्काल राहत दिलाई जाने की लोगों की मांग की हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️