एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 प्रकरणो का हुआ-5 लाख 22 हजार रुपये अवार्ड राशि पारित

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 11 Jul 2021 01:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को आमेट न्यायालय परिसर में प्री लिटिगेशन एवं पेंडिंग प्रकरणों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया. लोक अदालत में सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट श्रीमती मेघना व्यास ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों के साथ ही बैंकों एवं बीएसएनएल से संबंधित फ्री लिटरेशन प्रकरण में लोगो को राहत देते हुए पक्षकारों को लोक अदालत की भावना से प्रेरित करते हुए ऋणों में विशेष रियायती प्रदान की. इस मौके पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लंबित प्रकरणों में कुल 7 प्रकरण का निस्तारण किया. जिनमे न्यायालय में लंबित 2 प्रकरण से 5 लाख 22 हजार रुपये ई अवार्ड राशि पारित करते हुए कुल 9 प्रकरणों का निस्तारण किया. इस अवसर पर अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार, मुकेश देवपुरा, किशनलाल शर्मा, प्रहलाद सिंह चुण्डावत, धर्मेश शर्मा, मनोहरलाल खटीक, न्यायायिक कर्मचारी मंगलेश शर्मा, संजीव जोशी, नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रमोद कुमार, मयंक शर्मा, भंवरलाल परिहार सहित वादी प्रतिवादी उपस्थित रहे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next