आमेट । श्री राम के अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के लिए विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान को लेकर गली मोहल्लो में बैठको का दौर शुरू हो गया है। नगर के होलीथान से बस स्टेण्ड के आबादी क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को नगर के विद्या निकेतन विधालय में गम्भीर सिंह राठौड़ के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक में आबादी क्षेत्र को अलग अलग भागो में बांट कर उनके प्रभारी नियुक्त किए गए। वही उक्त आबादी क्षेत्र में निवासरत ऐसे भामाशाह की सूची बनाई गई जो मंदिर निर्माण के लिए एक लाख से अधिक का दान दे सकते है। राम मंदिर निधि संग्रह महाअभियान के प्रचार-प्रचार करने के लिए पोस्टर, होर्डिंग आदि लगावाने के लिए सौजन्य कर्ताओ से संपर्क करने की जिम्मेवारी ली गई। आमेट नगर को दान संग्रहण की दृष्टी में चार भागो में बांटा गया है। बैठक में प्रभारी मुकेश सिरोया, गिरवर सिंह सिसोदिया, गायड़ सिंह चुण्ड़ावत, ललित छाजेड़, महावीर कोठारी, पूरणमल टेलर, रूप सिंह राव, चन्द्र प्रकाश गर्ग, भेरूलाल टेलर, पवन पामेचा, विक्रम सोनी सहित रामभक्त उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406