आमेट. राज्य सरकार के द्वारा ग्रेटर जयपुर नगर निगम की महापौर सौभ्या गुर्जर व तीन अन्य पार्षदों को निलंबित करने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को राजस्थान भाजपा के आदेश व राजसमंद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमेट के द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड पर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की तथा महापौर के निलंबन को वापस लेने की मांग की. वही महिला मोर्चा द्वारा राज्य सरकार के इस फैसले को महिला विरोधी बताते हुए कहा की कांग्रेसी सरकार में महिलाएं सर्वाधिक रूप से असुरक्षित महसूस कर रही है तथा यह फैसला राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए लोकतंत्र के विरुद्ध अमर्यादित कदम है. इस प्रदर्शन के दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील ग़ांधी, युवा मोर्चा के रमन कंसारा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोहार ,पार्षद राधेश्याम खटीक, मांगीलाल रेबारी, माधवसिह पंवार, महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा, मंजू सरनोत, किरण पगारिया, गीता सोनी, भीकम खाब्या, देवीलाल जीनगर, लक्ष्मीनारायण, सुरेंद्रसिंह पवार, अमर सिंह तंवर, देवीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️