आमेट। कोरोना महामारी ने देश को बदल दिया हैं, जो व्यक्ति अपना हूनर रखता हैं ओर किसी भी क्षेत्र में उसके लिए प्लेटफॉर्म के रास्ते बंद हो गये हैं। इसी के चलते चारण अस्तित्व सेवा संगठन के देवीपुत्र चारण कलाकार व्हाटसप समूह ने एक पहल कर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की। रणजीत सिंह चारण “रणदेव“ ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतियोगिता के तीन चरण थे। इस प्रतियोगिता से समाज में सिंगीग चारण आईड़ल को ढूँढ़ना था। इस प्रतियोगिता के जजेज लोक संगीतकार श्री घनश्याम दान झूंला (गुजरात), लोक संगीतकार श्री कल्याण सिंह पालावत (राजस्थान) व लोक संगीतकार श्री शंकर दान सांदू (राजस्थान) रहे। फाईनलिस्ट विजेता में प्रथम युवराज चारण बीकानेर, द्वितीय कोमल रतनू बीकानेर और तृतीय रेखाबा गढ़वी गांधीनगर रहे। तीनों को प्रमाण पत्र, मेड़ल और पुरूस्कार प्रदान किसा जायेगा। युट्यूब पर हजारों की संख्या में व्यूज और कमेंट की झ़ड़ी लग गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हैं कि कोरोना महामारी के चलते हूंनर को ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म दिलाकर आगे बढ़ाना। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्री रणजीत चारण मूण्डकोशियाँ, श्री हेमंत चारण दामा व श्री कृष्णदान मधुड़ा रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरोl-M. Ajnabee-Kishan Paliwa...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406