एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : 224 लोगों को आयुर्वेदिक काढे के पैकेट वितरण किये

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 15 Oct 2020 01:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आयुष मंत्रालय एवं उपनिदेशक कार्यालय आयुर्वेदिक राजसमंद के निर्देश पर बुधवार को आयुर्वेदिक औषधालय आमेट द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव हेतु आमेट के नागरिकों व ग्रामीणों में करीब 224 पैकेट सूखे काढ़े के वितरण किये। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा के प्रभारी हेमंत गर्ग, अरविंद कुमार, दीपक कुशवाहा, तेजस्वी शर्मा, रजिया बानू, द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए बना हुआ काढ़ा पीने की विधि बताई गई। आयुष चिकित्सक राधेश्याम गंगवाल ने बताया कि उपनिदेशक कार्यालय आयुर्वेदिक राजसमंद के द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव हेतु उपखंड आमेट नगर वासियो व ग्रामीणों में शारीरिक बचाव व आंतरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए काढ़ा वितरण कर इनको बनाने व पीने की विधि बताई गई। काढ़ा वितरण आगरिया, गलवा, जेतपुरा, मुरडा सरदारगढ़ आदि आयुर्वेदिक केंद्रों पर भी काढ़े का वितरण किया गया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next