एप डाउनलोड करें

आमेट खबर : दडा हनुमान मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 27 Dec 2020 10:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । नगरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दडा स्थित हनुमान मंदिर रोड पर कतिपय लोगो द्रारा किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग की। सर्वश्री नंदलाल पालीवाल, विनोद पालीवाल, रवि बागवान, शांतिलाल जी, जगदीश चंद्र तिवारी, नाथूलाल जी, रतनलाल जी आदि ने ज्ञापन में बताया कि शनि महाराज मंदिर के पास कृषि भूमि में दडा नामक स्थान पर पाण्डव कालिन शिवलिंग एवं हनुमान जी मंदिर स्थित हैं। यह मंदिर काफी प्राचीन होकर स्थानीय भक्तों के आस्था का केन्द्र है। परन्तु विगत कुछ वर्षो से भूमाफियाओं द्रारा मंदिर मार्ग में कच्ची एवं पक्की दीवारें बनाकर मार्ग को करीब-करीब बंद कर दिया गया है। जिससे हम ग्रामवासी एवं भक्तगण जो अभिषेक, पूजा, अर्चना, दर्शन करने आते जाते उन्हें परेशान होना पड रहा है। ज्ञापन में उक्त मंदिर मार्ग का सर्वे करवाकर आम रास्ते से मंदिर तक अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next