एप डाउनलोड करें

प्रवासीयो को लेकर आमेट चेयरमैन कैलाश मैवाडा ने जिला कलेक्टर से की भेंट

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 06 May 2020 11:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आमेट नगर एवं ब्लॉक क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र से आने वाले सभी प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन एवं इनके भोजन व्यवस्था को लेकर बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश मैवाडा व आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पारिक ने राजसमंद जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल से उनके कार्यालय में भेंट कर विस्तार से चर्चा की।

● कलेक्टर ने की अक्षय पात्र संस्था के व्यवस्थापकों से दूरभाष पर चर्चा 

आमेट नगर पालिका चेयरमैन श्री कैलाश मैवाडा ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रवासियों के लिए होम क्वॉरेंटाइन व राज्य व अन्य  ग्रीन, ऑरेंज जिले जो बिना होसपोर्ट की श्रेणी में आते है। यहा के प्रवासी जिनके आवास सुविधा अलग से उपलब्ध है। ऐसे प्रवासी को हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग के बाद इनके घर होम क्वॉरेंटाइन में ही रखा जाए तथा इनको भेजने हेतु दो मिनी बसों की व्यवस्था के बारे में व आने वाले सभी प्रवासियों के रनिंग सैंपल लेकर जांच कराने व ब्लॉक के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भोजन वह अन्य सुविधा/व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल भोजन के लिए अक्षय पात्र संस्था के व्यवस्थापकों से दूरभाष पर इस संबध में चर्चा कर भोजन अक्षय पात्र द्वारा उपलब्ध हो जाने का आश्वासन दिया। वही रनिंग सैंपल जांच व प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए बसें उपलब्ध कराने व सभी प्रकार की मांगों पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया की अतिशीघ्र इनकी पूर्ति कर दी जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश पारीक विशेष रूप से मौजूद थे।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next