एप डाउनलोड करें

तनिषा पालीवाल का दुःखद निधन

अहमदाबाद Published by: नानालाल जोशी Updated Sun, 04 Feb 2018 05:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अहमद नगर। पालीवाल समाज अहमद नगर के समाजसेवी श्री भगवतीलाल बागोरा (पालीवाल) ग्राम. बागोल की पोती तनिषा (तनु) पिता श्री नारायण पालीवाल उम्र 13 वर्ष कक्षा 7 की छात्रा निवासी मालीवाड़ शेरकर गली अहमदनगर (ग्राम. बागोल) का 2 फरवरी को अचानक दुःखद निधन से पालीवाल समाज में गहरा शोक छा गया। पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि तनु पालीवाल 2 फरवरी शुक्रवार को हंसते-खेलते हुए परिजनों ने लाड़-दुलार करते हुए स्कुल भेजा था। स्कुल से छुटी होते ही घर पहुंची ओर पानी पीते-पीते अचानक चक्कर आते ही घड़ाम से नीचे गिर गई। परिवार वाले कुछ समझ पाते उसके पहले ही तनु ने दम तोड़ दिया, परिजनों ने उपचार के लिए हास्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माता श्रीमती सुमित्रा बागोरा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घर में हुए अचानक हादसे से सभी सन्न रह गए। तनु पालीवाल के लिए पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाजए श्री राकेश पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, जुगलकिशोर पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, शरद बागोरा, नानालाल जोशी सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नानालाल जोशी
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next