एप डाउनलोड करें

श्री नारायणलाल पालीवाल लापता-जानकारी देने पर 5 हजार का इनाम

अहमदाबाद Published by: paliwalwani Updated Mon, 01 May 2017 06:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अहमदाबाद। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के सदस्य श्री नारायणलाल पिता रोड़ीलाल जी पालीवाल करधर, साघटकलां (उम्र लगभग 65) वर्ष आज सुबह 7 बजे से लापता हो गए। पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि श्री नारायणलाल पालीवाल अहमदाबाद, नडियाल में इलाज हेतु गए थे। लेकिन अचानक लापता होने से परिवार में हडकंप मच गया। श्री पालीवाल की तलाश में संभी परिजनों को जानकारी दी गई। किंतु उनका कहीं भी पता नहंी चला। श्री नारायणलाल पालीवाल के दो सुपुत्र शांतिलाल पालीवाल मोबाईल नं. 09527151517, जगदीश पालीवाल है। उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को प्रकाश जोशी मोबाईल नं. 09221023067, श्री प्रमोद पालीवाल, जेसी पालीवाल मोबाईल नं. , विजयंत व्यास मोबाईल नं. 097685668166 पर भी जानकारी देकर सहयोग कर सकते है। आपके प्रयास से किसी परिवार की समस्या हल होती है तो कृपया समाजहित में खबर जरूर शेयर करे। श्री शांतिलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को मोबाईल चर्चा पर चर्चा कर बताया कि जो भी जानकारी पहले देगा उसे परिवार की ओर 5 हजार रूपए का इनमा देकर सम्मानित किया जाएगा। 

पालीवाल वाणी ब्यूरो
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next