आमेट

उपखण्ड अधिकारी ने गैंहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
उपखण्ड अधिकारी ने गैंहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया
उपखण्ड अधिकारी ने गैंहूं खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया

आमेट । उपखण्ड अधिकारी श्री संजय कुमार गौरा ने शुक्रवार को नगर के सहकारी समिति परिसर में बनाये गए समर्थन मूल्य पर गेहू की खरीद केंद्र का निरीक्षण कर समिति के कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समिति के व्यवस्थापक श्री चतर सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया की राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद केंद्र का स्थानीय सहकारी समिति को चुनकर इस केंद्र पर किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहू को बचने की व्यवस्था की गई। इसी संदर्भ में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गौरा ने औचक निरीक्षण कर समिति द्वारा किसानों के लिए खरीद केंद्र के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर पर उपखंड अधिकारी द्वारा केंद्र पर केवीएसएस,गेहू के नमी व गुणवत्ता मापने की डिजिटल मास्टर मशीन में गेहू डालकर उनकी गुणवत्ता नमी की जांच की, साथ कम्प्यूटर कांटे, गेहू के रखने के गोदाम, किसानों की बैठक व्यवस्था, सेनेटाइजर के लिए साबुन, स्प्रे, मास्क आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। काश्तकारों के गेहू की खरीद टोकन के आधार पर ही करने के लिए सभी को पाबंध किया। इस मौके पर सर्वश्री समिति के व्यवस्थापक चतर सिंह, शेल सिंह, महिपाल सिंह, रामसिंह चारण व समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News