आमेट

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट ने कलेक्टर से शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की मांग

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट ने कलेक्टर से शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट ने कलेक्टर से शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन में लगाने की मांग

आमेट। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट के अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद व सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने आमेट के ग्राम पंचायतों व  नगर पालिका क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को राहत प्रदान करने हेतु जिलाधीश को ओनलाइन पत्र भेजकर मांग रखी की  लगातार 13 दिन से बिना किसी सुविधाओं व सुरक्षा के शिक्षकों की कोरोना आपदा में तहसील के सभी क्वारेंटाईन सेंटर पर शिक्षकों की ड्यूटी बारी वार परिवर्तन कर दी जाए तो उन्हें राहत मिलेगी। जिन शिक्षकों की ड्यूटी रात्रिकालीन समय में लगाई गई है। वह शिक्षक लगातार रात्री कालीन ड्यूटी ही ड्यूटी कर रहे हैं। अतः शिक्षकों की ड्यूटी का समय रोटेशन से बदलता हुआ करने व 50 वर्ष की ऊपर की आयु के समस्त शिक्षकों को इस ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई। महिला मंत्री निधि बटवाल, प्रबोधक प्रतिनिधि कुलदीप पारीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा के समय सेवा करने के लिए तत्पर है। शिक्षकों की ओर से उक्त सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News