आमेट

Paliwal News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी चौखला आमेट की जनरल बैठक संपन्न

Kishan paliwal.M. Ajnabee
Paliwal News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी चौखला आमेट की जनरल बैठक संपन्न
Paliwal News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी चौखला आमेट की जनरल बैठक संपन्न

Kishan paliwal.M. Ajnabee

आमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी चौखला आमेट की जनरल बैठक पालीवाल समाज 44 श्रैणी बड़ी पोल आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान की धर्मशाला में आयोजित की गई.

पालीवाल समाज 44 श्रेणी के मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज चोखला आमेट की जनरल बैठक पालीवाल समाज बड़ी पोल की धर्मशाला में आहुत की गई. जिसकी अध्यक्षता पालीवाल समाज आमेट के अध्यक्ष श्री बंसीलाल पालीवाल ने की व विशिष्ट अतिथि पालीवाल समाज मोकुन्दा के श्री पन्ना लाल व्यास ने की. श्री लक्ष्मी लाल बागोरा (जवालिया) ने आगे की कार्रवाई के लिए महामंत्री श्री जयप्रकाश पुरोहित को सुचारू रूप से चालू करने के लिए अवगत कराया.

कार्यक्रम शुरुआत करते हुए समाज सुधार के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए चोखला से पधारे हुए पालीवाल समाज बंधुओ से अपने-अपने विचार के प्रस्ताव रखने का आग्रह किया. समाज सुधार की लिए श्री शिवलाल पालीवाल ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्रों व अन्य कार्य में श्रेष्ठ हो उनको समाज के द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह समय-समय पर आयोजित किया जाए. 

उसके बाद श्री जमनालाल बागोरा ने कहां की किसी की मृत्यु हो जाती है, उसके बहरवा का कार्यक्रम होता है, उसमें धूप का समय सुबह 11ः00 रखने का प्रस्ताव रखा. उसके बाद महामंत्री श्री जयप्रकाश पुरोहित में सामाजिक कार्य में जो खर्चा हो रहे हैं, उसे पर पाबंदी लगाने का कार्य किया जाए. कला के श्री लहरी लाल व्यास ने अपने प्रस्ताव अवगत कराते हुए मौत मरगत में जो समान बर्तन कंबल वितरण किए जाते हैं. उसको बंद कर खाली बहन बेटियों को साड़ी देने का प्रस्ताव रखा.

वही निलेश व्यास द्वारा समय-समय पर समाज द्वारा यज्ञ पवित्र जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जाने का प्रस्ताव रखा. पालीवाल समाज के सभी सज्जनों का आए हुए प्रस्तावों पर अगली बैठक में विचार विमर्श करने के लिए का निर्णय लिया और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य में सहायता प्रदान करने का भी प्रस्ताव रखा. बैठक में पालीवाल समाज 44 श्रेणी चोखला आमेट के सभी गांव के मेंबर उपस्थित है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News