आमेट
आमेट वेवर महादेव मंदिर पर श्रावण मास में भक्तजनों ने पूजा अर्चना
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
आमेट । पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को चंद्रभागा नदी तट पर विराजित प्राचीन एवं ऐतिहासिक भगवान वेवर महादेव मंदिर पर भक्तजनों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। कोरोना कॉल के बीच सावन के पवित्र महीने के अवसर पर पहले सोमवार को वेवर महादेव मंदिर पर पंडित मोतीलाल पालीवाल व भंवरलाल पालीवाल द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पंचामृत बिलपत्र,फूल आदि पूजा सामग्री के द्वारा अभिषेक किया एवं भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर विशेष श्रंगार धराया गया। इस अवसर पर शिव भक्त भरत कुमार बागवान, मनोहर सिंह राठौड़, माधव सिंह पंवार, दीपक बागवान, राजू बब आदि शिव भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। दिन भर भक्तजनों ने भोलेनाथ के दर्शन के लाभ लिए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406