आमेट

कोरोना मुक्त : आमेट नगर पालिका क्षेत्र सहित सरकारी कर्मचारी व पास वाले ही कर रहे हैं लॉक डाउन का उल्लंघन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
कोरोना मुक्त : आमेट नगर पालिका क्षेत्र सहित सरकारी कर्मचारी व पास वाले ही कर रहे हैं लॉक डाउन का उल्लंघन
कोरोना मुक्त : आमेट नगर पालिका क्षेत्र सहित सरकारी कर्मचारी व पास वाले ही कर रहे हैं लॉक डाउन का उल्लंघन

आमेट । नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकारी कर्मचारीयो, दुकानदारो व स्वयंसेवी संस्थान के सदस्यों के आवागमन व आवश्यक कार्य हेतु बनाए गए पास के लोगों द्वारा खुलकर उल्लघंन किया जा रहा है। ज्ञात हुआ की प्रशासन द्रारा जिन जरूरतमंद संस्थाओं के कार्मिकों के पास बनाये गये। उन पासो का उपयोग संस्थाओं के एक से अधिक व्यक्ति द्वारा कर लांक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। ज्ञात हुआ की किसी ऑफिस के कार्मिक का पास कार्य के अनुसार महज 4 घंटे के लिए बनाया गया है । परन्तु उस पास का उपयोग स्वयं पासधारी व उसके परिजन दिनभर गले में डाल घूम कर रहै है । उच्च अधिकारियों द्वारा उचित दिशा-निर्देश नहीं मिलने की वजह से पुलिस के निचले तबके के अधिकारी भी इन लोगों से किसी तरह के कोई सवाल नही कर पा रहे है ।

लॉक डाउन में उन लोगों में कानून के प्रति गुस्सा

लॉक डाउन में उन लोगों में कानून के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है, जो लोग घर में रुककर लॉक डाउन की पालन कर रहे है।ऐसे में इन सरकारी अधिकारीयो,स्वयंसेवी संस्थान व इनसे जुड़े लोग इसका खुलकर उपयोग करते हुए लॉक डाउन  की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।पुलिस महकमा आए दिन इन लोगों के ऊपर शक्ति करते हुए उनको लॉक डाउन की  पालना हेतु व्यवस्थित तरीके कार्य करने व कार्य के बाद से घरों में रुकने हैतु हिदायत भी दे रहे है।वहीं राज्य कर्मचारी,शिक्षक गण, अधिकारी,स्वयंसेवी संस्था के लोग पूरे दिन भर पुलिस जांच अधिकारियों से दूरी बनाकर अपने घरेलु कार्य करने के लिए से निकल जाते है ।

●● इनका कहना है...

लॉक डाउन के बाद उपखंड कार्यालय से उन सरकारी कर्मचारियों के पास बनाये गए जिनकी ड्यूटी 24 घण्टे  लगी रहती है। उनमे चिकित्सा, सफाई जलदाय व विद्युतकर्मी शामिल हे।वही शिक्षा कर्मचारियों को उनके विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ही पास स्वीकृत कियें गए है। तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के लिए पालिका प्रशासन के दिशा निर्देशन मे पास बनाने के लिए कहा गया । इसके अलावा आपातकालीन सेवा हैतु निधांरित समय तक के लिए ही पास बनाये गये है। फिर भी कोई पास धारक पास का गलत उपयोग कर लॉक डाउन का उल्लघंन करता हे तो उपखण्ड कार्यालय के कन्ट्रोल रूम  02908 250148 में फोन कर उसकी शिकायत कर सकते हैं। मैं खुद अपने स्तर पर इसकी जांच करा पुलिस अधिकारियों को निदेशित करूँगा। पास की वैद्यता व सही व्यक्ति की पहचान कर कार्य क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाए ।

!! संजय कुमार गोरा : उपखंड अधिकारी आमेट !!

पुलिस विभाग द्रारा समय-समय पर गश्त के दौरान उन सभी लोगों की जांच की जा रही है। जिनको उपखंड कार्यालय द्वारा पास स्वीकृत किए गए है। बिना कार्य के बहाना बनाकर  घूमने वाले पास धारकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिर भी कोई इस तरह से इन पास का गलत उपयोग कर रहा है। मैं जनता से आग्रह करता हूं कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित करके हमको बताएं या 02908 250110 पर फोन करे। ताकि हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकें। किसी को भी लॉक डाउन तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी। सभी को कानून दायरे में रहकर ही कार्य करते हुए कानून का साथ देने के लिए आगे आना चाहिए ।

 

!! मुकेश कुमार खटीक : थाना अधिकारी आमेट !!

 पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News