आमेट

भीम सेना ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर उग्र आंदोलन दी चेतावानी-आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
भीम सेना ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर उग्र आंदोलन दी चेतावानी-आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
भीम सेना ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर उग्र आंदोलन दी चेतावानी-आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

आमेट। आमेट तहसील के गांव ननाणा में करीब एक सप्ताह पूर्व बहुजन समाज के लोगो के साथ की गई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को भीम सेना के कार्यकत्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन पत्र एसडीएम कालुराम खौड को दिया।

बहुजन समाज पाटीं के जिला महासचिव नारायण, भीम सेना के प्रदेश संगठन मंत्री प्रिंस कमालिया, बीवीएम जिलाध्यक्ष धर्मैश सालवी, भीम सेना ब्लॉक अध्यक्ष रमेश रेगर, डाॅ.आंबेडकर युवा संगठन अध्यक्ष आमेट अध्यक्ष भंवरलाल हिनोनिया, बद्रीलाल, पन्नालाल, हजारीलाल, बंशीलाल, सोहनलाल, सोनू सालवी, भोजाराम, दोलालाल सहित बडी संख्या मे भीम सैनिक व बहुजन समाज के लोगों ने दिये ज्ञापन में बताया की दिनांक 17 अप्रेल 2019 को ग्राम ननाणा तहसील आमेट थाना दिवेर के भंवरलाल सालवी व उनकी पत्नी साक्षीदेवी को ननाणा निवासी हरिसिंह पिता शंभूसिंह, बदनसिंह पिता इन्द्रसिंह, मनोहरसिह पिता इन्द्रसिंह, चेनसिंह पिता बदनसिंह, इन्द्रसिंह पिता सादुलसिह व अन्य इसके परिवार वालों ने भंवरलाल सालवी व उसकी पत्नी साक्षीदेवी के साथ घर मे घुस कर मारपीट की गई तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। साथ ही सालवी समाज को भी जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज किया। तथा भंवरलाल व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। ओर गांव छोडने विवश किया गया था। जिसके संबंध मे परिवादी भंवरलाल ने उसी दिन रात्रि को दिवेर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पैश की थी। जिसमें पुलिस थाना दिवेर द्रारा अपराध अन्तर्गत धारा 341, 323, 34, आईपीसी एवं धारा 3 (1) (एस)(आर),3 (2)(अ) मे मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके मुकदमा नं.47/2019 है। सूत्रों के आधार पर बताया गया की पुलिस थाना दिवेर द्रारा आज दिन तक अभियुक्तगणों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे अभियुक्तों के हौंसले बुंलद हो रहे है। तथा आये दिन गांव में खुले घूम रहे है। परिवादी व उसकी पत्नी को धमकी दे रहे है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है। तथा निच जाति के व्यक्तियों को गांव मे रहने नही देगे। ज्ञापन में अभियुक्तगणों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार नही किया गया तो हम सभी बहुजन समाज के लोगों को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पडेगा ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee, Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News