आमेट

आमेट अपडेट : कोठेश्वर युवा सेना ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : कोठेश्वर युवा सेना ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
आमेट अपडेट : कोठेश्वर युवा सेना ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

आमेट । समिपवर्ती ग्राम टीकर स्थित मुख्य माग्र पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर कोठेश्वर युवा सेना एवं ग्रामवासियों द्रारा एसडीएम विनित कुमार सुखाडिया को एक ज्ञापन दिया गया। कोटेश्वर युवा सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सोनेरिया, शाखा प्रमुख शांतिलाल सोनेरिया, वार्ड पंच किशोर शर्मा, विकाश शर्मा, समाज सेवक सूभाष सोनेरिया, प्रेम शंकर शर्मा, नरेश शर्मा, गिरवर शर्मा, किशोर शर्मा, प्रकाश शर्मा, शांतिलाल शर्मा ,भगवान लाल शर्मा, देवीलाल शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, भेरूलाल शर्मा आदि द्रारा दियें गये ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम टीकर मे आमेट-देवगढ रोड पर टीकर बस स्टेण्ड पर आये दिन दुघटनाए घटती रहती है। उक्त रोड से निकलने वालें वाहन काफी तेज गति से निकलतें है, जिससे राह  चलते व्यक्ति एवं छोटे वाहन वालें उनकी चपेट में आ जाते है। कुछ माह पूर्व भी दुघटना मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी एवं आज अज्ञात वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी जो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सियाणा गौशाला मे भेजा गया है। ज्ञापन मे मुख्य रोड पर तत्काल स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की गई। ताकी भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं संभावित ना हो। जिससे वहां रहने वाले राहवासी के साथ वाहन चालक को भी किसी हदासे का शिकान ना होना पड़े। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News