आमेट
आमेट परिक्रमा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया धन संग्रह
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आमेट नगर के विभिन्न मोहल्ले वराई दरवाजा, नाईयों का पावटिया, भोई मोहल्ला, शनिदेव मंदिर, होलिथान, लक्ष्मी बाजार, रेल्वे स्टेशन, कॉलेज रोड़ से चार समूह बनाकर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर घर-घर जाकर समाज के लोगो से धन संग्रह किया और इस संग्रहित किये धन के महत्व की उपयोगिता बताई। इस अवसर पर सर्वश्री संघ के स्वयंसेवक सतीश सोनी, पंकज सोनी, रमण कंसारा, राजू भोई सर, पारस सोनी, सत्यप्रकाश सिंह चौहान, ललित लखारा आदि मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406