आमेट
आमेट परिक्रमा : कौम सिपाहियान की बैठक संपन्न
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । मारूदरवाजा अंदर स्थित आंचलिक उच्च प्राथमिक विधालय में नगर के कौम सिपाहीयान शैख सैय्यद मुग़ल पठान की एक बैठक कौम सिपाहीयान अध्यक्ष मुबारिक अजनबी के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक मे उप सदर अब्दुल हमीद मिर्जा, प्रमुख सलाहकार अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार, सरपरस्त हाजी मौलाना अब्दुल रज्जाक, कोषाध्यक्ष काजी मोहम्मद सलीम महामंत्री, हमीद पठान, कोआडीऔनेटर जाफर खांन फोजदार, प्रवक्ता फारूक पठान, सुल्तान बैग, अमजद खांन पठान आदि उपस्थित थे। बैठक मे विचार विमर्श के पश्चात समाज सुधार के अनेक प्रस्ताव लिए गए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️