आमेट
Amet News : राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट का धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
तहसील कार्यालय परिसर मे राजस्थान पटवार संघ उप शाखा आमेट के बैनर तले आमेट तहसील क्षेत्र के पटवारियो द्वारा अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार किया.
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा आमेट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश सालवी ने बताया की पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर तहसील स्तर पर समस्त पटवारी द्वारा धरना प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया. हमारी 9 सूत्री मांगो का निस्तारण नहीं होने तक अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान प्रकाश सालवी बलवीर सिंह शेखावत, अरुण कुमार, बलवीर सिंह, भगाराम वर्मा, प्रीति चौधरी बिना मीणा आदि पटवारीगण मौजूद थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal