आमेट
आमेट समाचार : श्री माधव सिंह पंवार बने भाजपा के मीडिया प्रभारी
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. भारतीय जनता पार्टी आमेट नगर अध्यक्ष श्री सुनील गांधी ने श्री माधव सिंह पिता भेरू सिंह पंवार को भाजपा नगर मंडल आमेट के मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया. आप वर्तमान में विगत 2 वर्षों से कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ के विधायक प्रवक्ता के रूप में सफलता पूर्वक अपने कार्य को संपादित कर रहे हैं. श्री पंवार की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए भाजपा नगर मंडल आमेट ने मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य करने का कार्यभार सौंपा. आपकी नियुक्ति पर राजसमन्द सांसद दिया कुमारी, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, राजसमंद जिला आईटी टीम संयोजक गिरिराज काबरा, जिला कोषाध्यक्ष मान सिंह बारहट, जिला महामंत्री हरि सिंह राव, कुंभलगढ़ विवेक नंदवाना, आमेट नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गांधी, राजेन्द्र लोहार, रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक, प्रताप सिंह मेहता, चतर लाल डांगी, भरत जी, जमनेश सिंग सिसौदिया, राजेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, किशनलाल दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा, शांतिलाल पालीवाल, यशवंत पालीवाल एवं पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️