आमेट

Amet News : जय भीम -जय भीम के नारों के साथ, अम्बेडकर जयंती पर निकली बहुजन स्वाभिमान रैली

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : जय भीम -जय भीम के नारों के साथ, अम्बेडकर जयंती पर निकली बहुजन स्वाभिमान रैली
Amet News : जय भीम -जय भीम के नारों के साथ, अम्बेडकर जयंती पर निकली बहुजन स्वाभिमान रैली

बहुजन महापुरुषों की झांकियां रही आर्कषण का केन्द्र

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा एवं अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर बड़े उत्साह के साथ भव्य बहुजन स्वाभिमान रैली निकालीं गई. 

बाबा साहब अमर रहे, जय भीम, जय भीम के गगन भेदी नारों की गुंजयमान के साथ रैली नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री रामधर्म शाला से शुरू हुई. रैली में सम्राट अशोक महान, चंद्रगुप्त मौर्य, राष्ट्रपिता ज्योति राव फुले, सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख़, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि बहुजन महापुरुषों की विविध झांकियां आर्कषण का केन्द्र रही.

रैली प्रातः 10 बजे नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्रीराम धर्मशाला आमेट से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग पुलिस थाना रोड, बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, होलीथान, बडीपोल, रामचोक, तकिया, मारू दरवाजा बाहर आदि से गुजरती हुई. पुनः तहसील परिसर में पहुंच सभा के रूप में परिवर्तित हुई. जहां पर वक्ताओं ने सभी को सामाजिक बुराईयों को छोड़ आगे बढ़कर बाबा साहब के नाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

रैली में अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष हिम्मत लाल रेगर, राजू लाल रैगर, भंवर लाल हिनोणिया, नारायण लाल सालवी जिलोला, दिनेश चन्द्र बैरवा, गुलाब चन्द भील, हिम्मत रेगर, राहुल, बाबूलाल सालवी, श्रवण बाल्मीकि, रमेश चन्द्र सरदारगढ़, मोहनलाल सालवी, शिवलाल ओलना का खेड़ा, मिठू देवी, सुनीता सालवी जिलोला, सोनिया रैगर सहित बड़ी संख्या में नगर व आस पास क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया. सभा का संचालन प्यारे लाल बैरवा ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News