आमेट

Amet news : युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा आमेट के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : युवा  ब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा आमेट के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता
Amet news : युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा आमेट के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : 

युवा  ब्रह्म शक्ति मेवाड़ शाखा आमेट के तत्वाधान में सीनियर सेकेंडरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, जो 3 फरवरी 2024 तक चलेगा.

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पालीवाल समाज 44 श्रेणी के अध्यक्ष श्री शंकर लाल पुरोहित व मुख्य अतिथि संत मोहन शरण शास्त्री जी निंबार्क आश्रम भीलवाड़ा व विशिष्ट अतिथि पालीवाल समाज मुंबई के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पुरोहित (चंदू जी) व युवा ब्रह्म शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित तथा राजसमंद के पूर्व सभापति श्रीमती आशा पालीवाल देवगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अंजना जोशी व आमेट नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कैलाश मेवाड़ा  व नेता प्रतिपक्ष श्री रमन कंसारा ने की.

सर्वश्री अति विशिष्ट अतिथि अरुण जी आचार्य, ललित जी शर्मा, सरवन जी जोशी, भारत त्रिवेदी, महावीर खंडेलवाल, पुष्कर  ‌जी पारीक, गजेंद्र पुरोहित और महाराष्ट्र के युवा ब्रह्म शक्ति अध्यक्ष देवीलाल जी पालीवाल, युवा ब्रह्म शक्ति आमेट के तहसील अध्यक्ष विनोद पालीवाल ने की. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र 16 टीम में भाग ले रही हैं. 

मैच का उद्घाटन मैं पहला मुकाबला क्षेत्र के बामन टुकड़ा व पीपरडा के बीच शुरू हुआ. जिसका उद्घाटन संत मोहन शरण शास्त्री व श्री योगेश पुरोहित के द्वारा पहली गेंद फेंक कर शुरू हुआ. पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 30 जनवरी को 3 मैच व 31 जनवरी को 5 मैच 1 फरवरी  को 5 मैच 2 फरवरी  को दो मैच व 3 फरवरी को फाइनल मैच होगा. जो भी टीम विजेता होगी, उनका फाइनल मैच होगा. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जो पहला स्थान प्राप्त करेगा उस टीम को ₹21000 का पारितोषिक दिया जाएगा व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. 

इस उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वश्री ब्रह्म शक्ति के लोकप्रिय समाजसेवी गोटू लाल पालीवाल, सरपंच लहरी लाल पालीवाल, बामन टुंकड़ा जगदीश पालीवाल, बामन टुकड़ा रमेश दवे, भानुजा नंदलाल पालीवाल, धयला रमेश लाल, बंसीलाल पालीवाल, आमेट शांतिलाल पालीवाल, किशन लाल पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, यशवंत पालीवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा के राजेश पालीवाल, दिनेश शर्मा, दिनेश शर्मा, रमेश जी शर्मा, डॉ. रामानंद दाधीच, नंदलाल पालीवाल, शंकर लाल पालीवाल, बाबूलाल पालीवाल, ब्रह्म शक्ति महिला मंडल के नीलम शर्मा भीलवाड़ा, निर्मला शर्मा, आशा पालीवाल, अंजली जोशी, सीमा दाधिच, वर्षा दवे सहित युवा ब्रह्म शक्ति व सर्व ब्राह्मण समाज के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे. युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री मनोज कुमार शर्मा ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News